बुजुर्ग हलवाई की पीट-पीटकर हत्या, होटल संचालक पर हत्या का आरोप

संवाद सूत्र, बेन : लॉकडाउन में छूट के साथ ही जिले में अपराध में इजाफा हो गया है। मंगलवार को नोहसा पंचायत के गुलाबनगर पुल के पास 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। बुजुर्ग के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की गई है। स्वजनों ने बताया कि मृतक रामजी राम 10 वर्षों से बेन के एक होटल में हलवाई थे। लॉकडाउन की वजह से वह घर पर ही रह रहे थे। सोमवार को जैसे ही होटल खोलने का आदेश हुआ, होटल के मालिक मंटू कुमार और उसके भाई दोनों ही उसके घर पर आए और काम पर लौटने को कहा। दोनों भाई रामजी राम को बाइक पर बैठाकर ले गए। इसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटा। जिससे घर के सारे लोग चितित हो गए। खोजबीन होने लगी। होटल मालिक के मोबाइल पर फोन किया गया तो बंद मिला। अनहोनी को भांपते हुए परिवार के लोगों ने अंधेरे में तलाश शुरू कर दी। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। सुबह में गुलाब नगर पुल के पास एक बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिली तो स्वजन वहां पहुंचे। देखा तो शव रामजी राम का था। शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पिकी प्रसाद ने बताया कि मृतक के स्वज ने हत्या में होटल संचालक मंटू और उसके भाई को नामजद किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ मोहम्मद ़िफरोज, सीओ अंजनी कुमार सिन्हा ने मृतक के स्वजन को कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार की सहायता राशि दी।

निर्धारित समय में पूर्ण करें विकास कार्य : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार