श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, खुला हनुमान मंदिर का द्वार

गोपालगंज : जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बेलबनवां (कुचायकोट) मंगलवार को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खुलते ही लोगों को मंदिर में आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति के सामने मत्था टेक कर उनसे आशीर्वाद मांगा। इस दौरान शारीरिक दूरी के पालन के प्रति लोग सचेत रहे। मंदिर के महंत जयप्रकाश दास ने बताया कि मंदिर में सभी दर्शनार्थियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारों को खोला गया है। मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करके दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार बना दिए गए हैं। जिसमें एक द्वार से श्रद्धालु प्रवेश कर रहे हैं और दूसरे द्वार से निकल रहे हैं । मंदिर में घंटी बजाने पर सरकार के अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी घंटियों को कपड़े से बांध दिया गया है। श्रद्धालु मंदिर में आकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपना दर्शन पूजन कर रहे हैं। महंत जयप्रकाश दास ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया जा रहा है कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तथा मास्क लगाकर मंदिर में आएं और हनुमान जी की पूजा आराधना करें। मंगलवार को 78 दिन के बाद मंदिर का प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के खुला तो सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना-जाना प्रारंभ हो गया। महंत ने बताया कि बेलबनवां हनुमान मंदिर पूरे सारण प्रमंडल में अपना एक अलग स्थान रखता है। प्रत्येक मंगलवार को यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपने आराध्य देव हनुमानजी की पूजा अर्चना करते हैं।

भोरे में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार