वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यकर्ताओं से किया संवाद

गोपालगंज : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को बिहार में सरकार द्वारा किए गए विकास व प्रवासी मजदूरों के लिए किए गए कार्य के बारे में जानकारी दिया। साथ ही गांव- गांव में लोगों के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचाने को लेकर चर्चा किया। सीएम ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं से बात किया।

जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के कई वरीय नेताओं ने भी वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर से आने वाले 15 लाख प्रवासी मजदूरों को रहने व खाने की व्यवस्था को लेकर जानकारी दिया। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव को लेकर भी कई जानकारी दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा किया। वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान सांसद आरसीपी सिंह, मंत्री अशोक कुमार, मंत्री विरेंद्र यादव, सांसद ललन सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क पहनने व आम लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने की अपील किया।
कोरोना काल में शहर की गतिविधियों पर कैमरे से रखी जाएगी नजर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार