अनलॉक हुई शहनाई, होने लगी सगाई

-कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में टल गई थी शादियां

-आवागमन की सुविधा नहीं रहना थी सबसे बड़ी परेशानी
-कई जगहों पर शादी में दिखा अजीबोगरीब नजारा डंडे के सहारे पहनाया गया वरमाला
-50 लोग ही हो सकते हैं शादी समारोह में शामिल, जारी है निर्देश
राजेश कुमार, सुपौल: कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में टल गई थी शादियां। लॉकडाउन में आवागमन की सुविधा नहीं रहना सबसे बड़ी परेशानी का कारण थी। बाहर कई जगहों पर शादी में अजीबोगरीब नजारा भी दिखा। डंडे के सहारे वर-वधू ने पहनाया गया वरमाला। अब जबकि शहनाई अनलाक हो गई है तो शादी और सगाई होने लगी है। हालांकि 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। शादियों को लेकर यह निर्देश सरकारी स्तर से जारी है। लॉकडाउन में लोगों को कई जरूरी काम टालने पड़े थे जिसमें से एक शादी भी थी। शादियों को टालना इसलिए जरूरी हो गया था कि गाड़ी सवारी बंद थी। बाजार बंद थे। मात्र आवश्यक सेवा की दुकानें खुलती थी। ऐसे में शादी कर पाना आसान नहीं था। कहीं-कहीं शादी हुई भी तो अत्यंत ही सादे समारोह में। दो चार बारात के लोग मोटरसाइकिल से आए और शादी हो गई। कुछ लोगों ने थोड़ी धूमधाम के लिहाज से भी शादियों को टाल दिया था। अब अनलॉक होने के बाद शहनाई बजने लगी है। अनिल मंडल बताते हैं कि उनकी पुत्री की शादी तय होने के बाद लॉकडाउन लग गया। लड़के वालों ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद शादी की तिथि तय करने को कहा। कहा कि वाकई लाकडाउन में बहुत परेशानी होती। उनकी बेटी की शादी बुधवार को हुई। बताते चलें कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है। बारात में भी शारीरिक दूरी का पालन करने का प्नयास करते नजर आते हैं। मास्क पहने भी बाराती नजर आते हैं।
बीमार बना सकता है केमिकल से पका फल, बरतें सावधानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार