मैट्रिक के टॉपर्स को डीएम ने किया सम्मानित

शेखपुरा। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के छह जिला टॉपर्स को बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम इनायत खान ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह तथा डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह भी शामिल हुए।

जिला के इन टॉपर्स को डीएम ने मेडल तथा डिक्शनरी के साथ प्रशस्ति-पत्र भी दिया। साथ ही छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे की पढ़ाई में और भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया। मैट्रिक के जिन 6 टॉपर्स को सम्मानित किया गया उसमें निशांत आनंद हाई स्कूल हथियावां (467), शीतल कुमारी हाई स्कूल पचना (466), रंजन कुमार टाउन हाई स्कूल बरबीघा (462), राहुल कुमार मालदह हाई स्कूल (459), मुस्कान कुमारी हाई स्कूल नीमी (458) तथा अविनाश कुमार टाउन हाई स्कूल बरबीघा (458) शामिल हैं।
छह लोगों ने कोरोना को हराया यह भी पढ़ें
डीएम ने इन विद्यार्थियों को पढ़ाई में मेहनत करने तथा आगे बढ़ने के लिए बड़े सपने देखने की सलाह दी। आगे की पढ़ाई में सफलता पाने के लिए डीएम ने इन विद्यार्थियों को टिप्स भी दिए। डीएम ने कहा इन बच्चों की सफलता से इनके माता-पिता,स्कूल के शिक्षक के साथ समूचे जिले का मान बढ़ा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार