रमेश झा महिला कॉलेज में हो पीजी संगीत की पढ़ाई

सहरसा। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य ले. प्रो. गौतम कुमार ने कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्ववेदी को ज्ञापन सौंपकर रमेश झा महिला महाविद्यालय में संगीत विषय से पीजी की पढ़ाई शुभारंभ करने की मांग की है। कुलपति को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल मुख्यालय सहरसा में इसी सत्र से स्नातकोत्तर मनोविज्ञान, भूगोल, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान, संगीत एवं वाणिज्य विषयों की पीजी स्तर की पढ़ाई महाविद्यालयों में शुरू की जाए। वहीं संगीत विषय की स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई रमेश झा महिला महाविद्यालय में शुरू करवाया जाए। क्योंकि इस महाविद्यालय में संगीत के तमाम संसाधन उपलब्ध है। शहर के कई महाविद्यालयों में कई विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है। जिस कारण सहरसा के छात्र- छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए दरभंगा, पटना या बिहार के बाहर जाना पड़ता है। अगर स्थानीय स्तर पर ही पीजी की पढ़ाई उपलब्ध हो जाए तो छात्र-छात्राओं की परेशानी घटेगी। साथ ही एमएम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून माह के अंत तक लेने का अनुरोध किया है। एमएड की पढ़ाई करने वाले छात्र- छात्राओं की संख्या काफी कम है। इसीलिए कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा ली जाए।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था रोशन, पिता ने कर दी हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार