आरकेएस कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

रोहतास। डालमियानगर स्थित राम किशोर सिंह कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूरे कालेज कैंपस व कमरों को सैनिटाइज कराने के बाद कॉलेज में कर्मियों का आना शुरू हो गया। स्नातक खण्ड तीन में नामांकन की प्रक्रिया भी कॉलेज प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। इस कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था, जिसे डिसइंफेक्ट कर कॉलेज का काम शुरू किया गया।

शासी निकाय के सचिव डॉ ललन सिंह ने कॉलेज परिसर में पहुंचकर सभी प्राध्यापकों व कर्मियों के बीच मास्क व सैनिटाइज का वितरण किया गया। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते व कोरोना से बचाव की सारी एहतियात को अपनाते हुए शुरू की गई नामांकन प्रक्रिया को देख सचिव संतुष्ट दिखे। प्रभारी प्राचार्य डॉ जवाहर सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो. राम प्रकाश साह, प्रधान लिपिक सुदर्शन सिंह,अनिल कुमार मिश्रा, रामभरोसा सिंह, अरविद कुमार सिंह, लेखापाल पारसनाथ सिंह आदि को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंसिग का स्वयं पालन करने व सभी छात्रों व अभिभावकों को इसके लिए जागरूक करने की अपील की। नामांकन कराने कॉलेज में पहुंचे छात्रों व अभिभावकों ने शासी निकाय के सचिव व कॉलेज के कर्मियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए महाविद्यालय परिसर में किए गए इंतजाम की तारीफ की ।
उपस्वास्थ्य केंद्र कैंपस से ट्रैक्टर चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार