कोमल हत्याकांड में फिर चार आरोपित कोर्ट में किया सरेंडर

नालंदा। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते महिला हत्याकांड में फिर चार आरोपित ने बुधवार को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण किया। बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के मियां बिगहा गांव में 21 मई की देर शाम विश्वनाथ सिंह एवं दीनानाथ सिंह के बीच जमीन बंटवारा को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। इस दौरान टाटा स्काई एरिया मैनेजर विवेक सिंह की पत्नी कोमल कुमारी को गोली लगी थी। जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। पटना में उपचार के दौरान 24 मई को मौत हो गई थी। इस मामले में 20 नामजद आरोपी एवं 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। महिला हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। बताया जाता है कि सोमवार को महिला हत्या के मुख्य आरोपी अविनाश सिंह उर्फ कछूवा कोर्ट में सरेंडर किया था तो फिर पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते बुधवार को हत्यारोपी अंकित कुमार, नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, धीरज कुमार फिर बुधवार को व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण किया। अधिवक्ता के बहस सुनने के बाद आत्मसमर्पण किया। चार हत्या आरोपियों को उपकारा हिलसा ना भेज कर सभी को पटना के फुलवारी शरीफ जेल भेजा गया।

राशन बेचने से मना किया तो बहू को मारपीट कर घर से निकाला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार