डंपिग ग्राउंड में ताला जड़ने को लेकर केस दर्ज

- नगर परिषद की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहर के मोतीबाग वार्ड संख्या स्थित नगर परिषद के ड्रंपिग गाउंड में कुछ लोगों द्वारा कब्जे के नियत से गेट पर ताला जड़ देने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर नगर परिषद के नगर प्रबंधक संतोष कुमार व प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक संजीव कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया। टाउन थाने में तीन नामजद समेत 50 अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज की गई। इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सिंहेश्वर पीएचसी के तीन स्वास्थ्यकर्मी समेत 16 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
नगर प्रबंध संजीव कुमार ने बताया कि उक्त जमीन नगर परिषद की निजी जमीन है। लेकिन नौ जून यानी मंगलवार को स्थानीय निवासी बबलु महतो, पिता- रामकुमार महतो, जय प्रकाश महतो, पिता- गौरी कापड़, दीपक महतो, पिता महादेव महतो सहित कई अज्ञात लोगों ने जमीन पर कब्जे को लेकर ताला जड़ दिया। साथ ही कुछ लोगों द्वारा रात में उक्त जमीन पर चोरी छिपे घुस कर बांस बल्ला व तम्बू लगाने का प्रयास किया गया। बुधवार को इसकी सूचना मिलने के बाद मेरे साथ नगर परिषद के कई कर्मियों ने वहां पहुंच कर उन लोगों को वहां से हटाया। उन्होंने बताया कि बाद में सफाई कर्मी वाहन लेकर कूड़ा डंप करने पहुंचे तो उक्त लोगों ने गेट पर ताला लगा दिया। जिस कारण शहर से निकलने वाले कूड़ा को डंप करने की समस्या खड़ी हो गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार