बेपरवाह हो गए लोग, मास्क और शारीरिक दूरी पर नहीं दे रहे ध्यान

बेगूसराय : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने को लेकर प्रशासन ने नियम एवं शर्तों के साथ दुकान खोलने की इजाजत दी है। परंतु, सरकार के सभी नियम व कानून इलाके में मजाक बनता दिख रहा है। यहां कोरोना को लेकर जारी किए गए नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग इतने बेपरवाह हो गए हैं कि मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।

देर रात तक सजी रहती हैं दुकानें
अनलॉक- 1.0 के जारी गाइड लाइन के अनुसार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही दुकान खोलना है। दुकानदारों और ग्राहक को मास्क पहनना, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। परंतु, इसके विपरीत दुकानदार न तो मास्क लगाए नजर आते हैं और न ही शारीरिक दूरी रख रहे हैं। कोरोना से बेपरवाह ग्राहक भी मास्क लगाना उचित नहीं समझ रहे। हद तो यूको बैंक पर देखी जा रही है। यहां लोग पैसे निकासी के लिए बैंक के बाहर और अंदर भीड़ लगी रहती है। दूसरी तरफ बिना मास्क लगाए घूम रहे अधिकांश लोग अनलॉक-1.0 को कोराना से मुक्ति समझ रहे हैं। लाख समझाने पर भी कहते हैं कि कोरोना भाग गया है अब कुछ नहीं होगा। ऐसी स्थिति में प्रशासन को चाहिए कि जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करें।
बदला आंगनबाड़ी केंद्रों का माहौल, खेल-खेल में होगी पढ़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार