सिंहेश्वर पीएचसी के तीन स्वास्थ्यकर्मी समेत 16 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा। जिले में कोरोना ने अब रफ्तार पकड़ ली है। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलता जा रहा है। बुधवार को सिंहेश्वर पीएचसी के तीन स्वास्थ्यकर्मी समेत जिले में कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। इन 16 मरीज में से सिंहेश्वर पीएचसी के तीन स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल सात सिंहेश्वर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के हैं। सिंहेश्वर पीएचसी के कोरोना संक्रमित निकले तीन स्वास्थ्यकर्मी में एक गार्ड व दो एएनएम शामिल हैं। वहीं नौ ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के हैं। सिंहेश्वर पीएचसी में पदस्थापित तीनों स्वास्थ्यकर्मी रिपोर्ट आने तक हॉस्पिटल में अपनी ड्यूटी पर थे। इन तीन में से एक गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो के हैं। वहीं दो अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में से एक भागलपुर के गोराडीह की है तो दूसरी नालंदा जिले के नूरसराय की है। इसके अलावा सिंहेश्वर के निकले और चार कोरोना मरीज बुढ़ावे, बैहरी व लरहा गांव के हैं। ये चारों प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग क्वारंटाइन सेंटर पर थे। रिपोर्ट आने के बाद सबों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। वहीं ग्वालपाड़ा के निकले नौ मरीज में से दो खोकसी पंचायत के वार्ड नंबर दो के हैं। एक टेमा भेला पंचायत के, दो चतरा के, दो झंझरी पंचायत के, एक जयराम परसा और एक दुधेला गांव के हैं। 138 हुई कुल मरीजों की संख्या जिले में अब तक 138 कोरोना पॉजिटिव मरीन निकल चुके हैं। मंगलवार एवं बुधवार इन दो दिनों के भीतर ही 35 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक निकले 138 कोरोना पॉजिटिव मरीज में से 51 अब तक ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं। इस प्रकार अभी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के एक्टिव केस की संख्या 87 है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार