ट्रेन चालू होने पर भी दिल्ली-मुंबई जानेवालों की नहीं बढ़ रही है संख्या

बेगूसराय : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन समाप्ति के बाद भले ही रेल प्रशासन के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू कर दिया गया है। परंतु, उक्त स्पेशल ट्रेन से नई दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों में जानेवाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ नहीं रही है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अभी भी लोगों में इतना दहशत व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करने की बजाय अपने ही राज्य में रहकर मेहनत-मजदूरी करके अपने-अपने परिवार का जीविकोपार्जन करना मुनासिब समझते हैं।

जबरन घोड़ा छुड़ाने पहुंचे अपराधियों व किसान में गोलीबारी, एक जख्मी यह भी पढ़ें
रेल सूत्रों की मानें तो विगत एक से नौ जून तक कुल 1039 लोगों ने रिजर्वेशन कराया। इसमें 02553 अप सहरसा-बरौनी जंक्शन वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली के लिए 751 लोग ई-टिकट व 288 लोग बरौनी जंक्शन स्थित आरक्षण कार्यालय से रिजर्वेशन कराया। इससे दो लाख 77 हजार 537 रुपये रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। नौ जून को 69 रेलयात्री, आठ को 27, सात को 38, छह को 39, पांच को 37, चार को 49, तीन को 44, दो को 37 रेलयात्री एवं एक जून को 23 रेलयात्री बरौनी जंक्शन स्थित आरक्षण कार्यालय से रिजर्वेशन कराया। वहीं एक से नौ जून के बीच कुल 1739 रेलयात्रियों ने अपना रिजर्वेशन टिकट रद कराया। इससे रेलवे को 11 लाख 93 हजार 50 रुपये रेल राजस्व का नुकसान हुआ। विगत एक से नौ जून तक ट्रेन नंबर 05483 अप महानंद एक्सप्रेस ट्रेन से कुल 877 रेलयात्री नई दिल्ली की ओर रवाना हुए। जबकि एक से नौ जून तक ट्रेन नंबर 02423 राजधानी एक्सप्रेस से कुल 966 रेलयात्री नई दिल्ली गए। 15646 दादर एक्सप्रेस से कुल 318 रेलयात्री दादर की ओर के लिए रवाना हुए। ट्रेन में रिजर्वेशन की बात करें तो 02553 अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आगामी 27 जून तक स्लीपर, 16 जून तक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 19 जून तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 24 जून तक टू एस में रिजर्वेशन खाली नहीं है। वहीं 15646 दादर एक्सप्रेस में आगामी 23 जुलाई तक स्लीपर में, 16 जुलाई तक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में, 28 अगस्त तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में एवं नौ जुलाई तक टू एस में रिजर्वेशन खाली नहीं है। जबकि 05483 अप महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में आगामी 29 सितंबर तक स्लीपर में, 16 जून तक टू एस में एवं वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रिजर्वेशन खाली नहीं है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार