नौ नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 114

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिले में बुधवार को नौ और संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या अब 114 हो चुकी है। बुधवार को मिले सभी मरीज क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे किसी न किसी संक्रमित प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। सभी नौ संक्रमित मरीजों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूलर हेल्थ सेंटर महेशबथना स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इन नौ में से एक ठाकुरगंज प्रखंड का, बहादुरगंज के चार, किशनगंज के दो, कोचाधामन प्रखंड के दो हैं।

यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्री नंद ने बताया कि अब जो संक्रमित केस आ रहे हैं, वह संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोग हैं। इसलिए हमें शारीरिक दूरी अपनाते हुए मास्क लगाना, समय समय पर हांथ धोना आवश्यक है। बिना वजह के घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला में मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है उसी तरह से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। बुधवार को 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई है।
आज से चलेगा भाजपा का परिवार संपर्क अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार