मुंगेर विश्वविद्यालय में 20 व 21 जुलाई से होगी पार्ट वन एवं पार्ट टू की परीक्षा

मुंगेर। विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र को नियमित करने के लिए काफी गंभीर है। गुरुवार को कुलपति कक्ष में कुलपति रंजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट टू की परीक्षा की तिथि जारी करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

निर्णय लिया गया कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 20 जुलाई एवं स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 21 जुलाई को होगी। परीक्षा में शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में भी आंशिक संशोधन किए जाएंगे। कुलपति डॉ. रंजीत कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण पूर्व में निर्धारित स्नातक पार्ट बन एवं पार्ट टू की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 20 एवं 21 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पूरी तरह से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में भी आंशिक संशोधन किया जाएगा। परीक्षा के प्रोगाम भी शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा 25 जून को फिर परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में कोरोना संक्रमण के ताजा स्थिति छात्रों को होने वाली परेशानी एवं उसके निराकरण पर विचार किया जाएगा। बैठक में परीक्षा बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे।
मुंगेर विश्वविद्यालय की सुरक्षा में 16 सिक्युरिटी गार्ड तैनात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार