निबंधन विभाग पर बरसीं लक्ष्मी, 40 दिनों में आए दो करोड़

बक्सर : कोरोना संक्रमण के चलते निबंधन विभाग करीब एक माह तक बंद रहा। इसके बाद विगत 20 अप्रैल को सरकारी आदेश के आलोक में ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री की अनुमति दी गई। लेकिन, शुरुआती दिनों में निबंधन विभाग में राजस्व अर्जन की गति काफी धीमी रही। लेकिन, धीरे-धीरे अब जनजीवन सामान्य होने लगा है। जिससे जमीन की रजिस्ट्री में भी अपेक्षित वृद्धि दर्ज की जा रही है। नतीजतन, 40 दिनों में तकरीबन दो करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई है।

बता दें कि, लॉकडाउन के चलते परिवहन व्यवस्था के ठप होने से लोगों का आना-जाना बंद हो गया था। अब लॉकडाउन खुलने के बाद निबंधन विभाग में लोगों के आने की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ जमीन की रजिस्ट्री की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। निबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल से 10 जून तक कुल 589 जमीन के दस्तावेजों की रजिस्ट्री की गई है। जिससे कुल राजस्व दो करोड़ दो लाख 17 हजार एक सौ रुपये की राशि वसूल की गई है। सूत्रों का कहना है कि अगर रजिस्ट्री की गति इसी तरह कायम रही तो वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य 66 करोड़ से अधिक राजस्व की वसूली हो सकती है। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ.यशपाल ने बताया कि विभाग तेजी से राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ रहा है।
नियमों का हवाला दे विपक्ष ने बजट मुद्दे पर नप को घेरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार