बसंतपुर में एक दिन में कोरोना के मिले 37 नए मामले

सिवान । प्रखंड में गुरुवार को कोरोना के 37 पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन एवं ग्रामीणों में खलबली बच गई है। मेडिकल टीम वहां पहुंच कर संक्रमितों को जांच के लिए सिवान ले गई है। बसंतपुर में एक ही दिन में 37 केस मिलने से लोगों में सनसनी है। मालूम हो कि 8 जून को प्रखंड के लहेजी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सिवान तथा बसंतपुर की मेडिकल टीम द्वारा 160 प्रवासियों का सैंपल लिए गए थे। इसमें25 सैंपल सिवान में जांच किया गया, जिसमें बुधवार को एक पॉजिटिव मिला था। वहीं पटना में जांच के लिए 135 सैंपल भेजा गया था, जिसमें गुरुवार को 37 पॉजिटिव केस का रिपोर्ट आया है। दो दिनों में 38 केस मिलने से लोगों मे हड़कंप है। इसके पहले बसंतपुर में 24 पॉजिटिव पाए गए थे, जो अब बढ़कर 62 तक पहुंच गया है। सूची के अनुसार सभी पॉजिटिव केस महाराष्ट्र, बेंगलुरु , हरिद्वार, सूरत और दिल्ली से आनेवाले प्रवासियों के हैं। गुरुवार की दोपहर सिवान से दो एंबुलेंस आया, उसके साथ थाना के पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह स्वस्थ्य कर्मियों के साथ पॉजिटिव केस के प्रवासियों के यहां जाकर उन्हें चिह्नित करते हुए सिवान भेजा गया।

कृषि क्षेत्र में विकास को आत्मा ने शुरू किया सर्वे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार