ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को ले सशंकित हैं लोग

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीते कुछ दिनों से चोरी की बढ़ती घटना को लेकर आम लोगों में दहशत बढ़ने लगा है। जानकारी अनुसार चोर लोगों का खस्सी, बकरी, मशीन, पंपसेट आदि की लगातार रूप से चोरी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि खासकर रात के समय मौका मिलते ही चोर हाथ साफ कर लेते हैं जिससे काफी नुकसान हो रहा है। चोरी की घटना की जानकारी देते छिटही हनुमाननगर पंचायत की बीबी नसीमा खातून ने बताया कि उनके गांव में बुधवार की रात गुलाय मियां के घर से 10 हजार के खस्सी की चोरी कर ली गई। इससे पूर्व भी एक दर्जन लोगों के यहां से खस्सी उठा ले गए। चोरी की घटना का शिकार शाहपुर-पृथ्वीपट्टी के नवीपुर गांव के भी लोग हो रहे हैं। स्थानीय निवासी गंगा प्रसाद मंडल ने बताया कि चोरी की घटना के चलते गांव के लोगों की रात की नींद हराम हो गई है। चोर मौका मिलते ही जहां माल-मवेशी की चोरी कर ले रहे हैं, वहीं पंपसेट चापाकल आदि को भी निशाना बना रखे हैं। उधर कुछ अन्य गांव से भी लोगों द्वारा चोरी की लगातार बढ़ती घटना पर चिता व्यक्त की गई है। लोगों का कहना है कि गांव में गश्ती नहीं होती इस कारण अब चोरी की घटना दिनोंदिन बढ़ रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार