सात नए संक्रमित मिले, 22 मरीजों को मिली छुट्टी

पूर्णिया । जिले में अब रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन ने गुरुवार को जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है। इसमें बनमनखी से चार, बीकोठी से एक, अमौर से एक तथा डगरुआ से एक मरीज शामिल हैं। हालांकि गुरुवार को 22 मरीज स्वास्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब यहां कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 214 पहुंच गई है। जिले में अब तक 2679 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2378 की रिपोर्ट मिल चुकी है। उसमें 214 पॉजिटिव, 2164 निगेटिव हैं। यहां अब तक 75 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अब जिले में 139 एक्टिव केस है। तथा पेंडिग रिपोर्ट 301 है।

शार्ट-सर्किट से लगी आग में चार घर व तीन मवेशी खाक यह भी पढ़ें
जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब होम टू होम सर्वे के दौरान भी बड़ी संख्या प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बाहर से आने वाले बड़ी संख्या ऐसे भी प्रवासी है। जिनको जिला या प्रखंड में संचालित क्वारंटाइन सेंटर में नहीं रखा गया है। वे सीधे घर पर ही है और नियमित पोलियो सुपरवाइजर के माध्यम से उनकी निगरानी की जा रही है। महज तीन दिनों में 70 संक्रमित नए मिले हैं। अब यह संख्या 214 तक पहुंच गई है। जिला प्रशासन ने जिन-जिन इलाके में होम क्वारंटाइन से संक्रमित मिले है वैसे इलाके में कंटेनमेंट जोन नियम को लागू करने का आदेश दिया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बना कर बेरीकेडिग करने का भी निर्देश दिया गया है। इस इलाके में बाहर निकले या अंदर प्रवेश पर रोक होगी। इसके साथ ही सर्वे टीम हाउस टू हाउस रोज सर्वे करेगी। सर्वे कर्ता को सभी तरह के सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया गया है। लक्षण वाले मरीज की पहचान कर उसकी जांच की जाएगी। इसके साथ संक्रमित की संपर्क की भी पहचान की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार