जगदेव पासवान की शहादत दिवस पर निकाला शहादत मार्च

मुंगेर। अमर शहीद कामरेड जगदेव पासवान के शामपुर स्थित प्रतिमा स्थल से एसयूसीआइ कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कमेटी के सचिव रमन सिंह के नेतृत्व में शहादत मार्च निकाली। मार्च में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लिए शहीद कामरेड जगदेव पासवान अमर रहे, जगदेव पासवान तुम्हें लाल सलाम, पूंजीवाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद आदि जैसे नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर जिला सचिव कृष्णदेव साह ने कहा कि 11 जून 1979 को शोषण, जुल्म, अन्याय, अत्याचार के खिलाफ हुंकार भरने वाले कामरेड जगदेव पासवान की हत्या कर दी गई। महान क्रांतिकारी और मा‌र्क्सवादी विचारक शिवदास घोष के संपर्क में आकर कामरेड जगदेव पासवान ने एसयूसीआइ का लाल झंडा थामा था। कामरेड प्रमोद मंडल ने कहा कि सर्वहारा वर्ग की पार्टी एसयूसीआइ शहीद कामरेड जगदेव पासवान की शहादत को सलाम करता है और उनकी प्रेरणा लेकर देश में जारी क्रांति की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर भुवनेश्वर तांती, शेखर कुमार, इंद्रदेव पासवान, रमन सिंह, गंगाराम पासवान, प्रमोद मंडल ने भी अपने विचार रखे।

दो दिनों से लापता युवक का शव गंगा किनारे मिला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार