437 माध्यमिक शिक्षकों को मिली प्रोन्नति, प्रमंडलीय स्थापना समिति ने दी स्वीकृति

-माध्यमिक वेतनमान शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, कार्यरत सेवानिवृत व मृत शिक्षकों को मिलेगा लाभ -दस,बीस एवं तीस वर्ष की सेवा अवधि वाले को मिला प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय एमएसीपी का लाभ -प्रोन्नत शिक्षकों को नोशनल लाभ एक जनवरी 2009 से एवं आर्थिक लाभ 4 मार्च 2014 से मिलेगा

-------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेश पर राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को पहली बार एमएसीपी योजना का लाभ दिया गया है। उप सचिव शिक्षा विभाग पटना के आदेश के अनुपालन में सोमवार को प्रमंडलीय स्थापना समिति के द्वारा प्रमंडल के 437 सहायक शिक्षकों को एमएसीपी योजना के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का लाभ देते हुए प्रोन्नति दी गई है। जिसमें सुपौल जिला के 147 शिक्षकों का नाम शामिल है। प्रोन्नति पाने वाले अधिकांश शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं, जबकि कई शिक्षकों की मृत्यु भी हो गई है। बैठक की अध्यक्षता कोसी प्रमंडल के आरडीडीई एवं सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा शामिल थे। कोसी प्रमंडल के आरडीडीई ने अपने कार्यालय पत्रांक 521 दिनांक 10 जून 2020 के द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षक के रूप में 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले 437 शिक्षकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एमएससीपी का लाभ देते हुए प्रोन्नति दी गई है। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक द्वारा निर्धारित वेतन अनुमोदन के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सत्यापन के पश्चात प्रोन्नत वेतन का लाभ देय होगा। प्रोन्नत सभी शिक्षकों को एक जनवरी 2009 से नोशनल लाभ मिलेगा। जबकि वास्तविक लाभ दिनांक 4 मार्च 2014 से देय होगा। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सहरसा द्वारा निर्गत कार्यालय आदेश में कई शर्त निर्धारित किया गया है। प्रोन्नत शिक्षकों को वित्त विभाग के संकल्प संख्या 630, दिनांक 20 जनवरी 2010 तथा पत्रांक 3590 दिनांक 24 मई 2017 के आलोक में वेतन निर्धारण होगा। वैसे शिक्षक जिनकी सेवा अवधि एक जनवरी 2009 के पूर्व 20 वर्ष पूरी हो जाती है तथा दिनांक 4 मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है। उन्हें एक जनवरी 2009 के प्रभाव से द्वितीय एमएससीपी का ग्रेड पे नोशनली अनुमान्य होगा। जिसका वास्तविक लाभ दिनांक चार मार्च 2014 से देय होगा। वैसे शिक्षक जिनकी 20 वर्ष की सेवा दिनांक एक जनवरी 2009 से चार मार्च 2014 के बीच पूरी होती है और जिन्हें चार मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है उन्हें वास्तविक लाभ चार मार्च 2014 से देय होगा। 10 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को ग्रेड पे 4800, 20 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले को ग्रेड पे 5400 एवं 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को ग्रेड पे 6600 रुपया का लाभ देय होगा। राज्य सरकार के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के तर्ज पर पहली बार माध्यमिक वेतनमान शिक्षकों को एम.ए.सी.पी का लाभ मिलने पर शिक्षकों में काफी हर्ष है। शिक्षकों के इस प्रोन्नति से वर्तमान शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन एवं मृत शिक्षकों को पारिवारिक पेंशन में वृद्धि होगी। वहीं बकाया राशि का भी भुगतान भी शिक्षकों को मिलेगा। विदित हो कि कोसी प्रमंडल के शिक्षक प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव कुमार सिंह काफी दिनों से इस मामले को लेकर संघर्षरत थे।
दबंगों ने खेत में लगी पाट की फसल को किया बर्बाद, कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार