अभाविप ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा खुला पत्र

पूर्णिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चरणबद्ध अंदोलन जारी है। इसी संदर्भ में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखा है। प्रांत सह मंत्री रवि गुप्ता ने कहा है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए विद्यार्थी परिषद का राज्यव्यापी अंदोलन जारी है। पत्र में कहा है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के रद्द परीक्षा परिणाम पर पुनर्विचार करते हुए परिणाम को पुन: प्रकाशित करने का आदेश दिया जाए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को अविलंब हटाया जाए। वर्तमान परिस्थिति में आर्थिक तंगी को देखते हुए छात्रों का मकान किराया (रूम रेंट) माफ करने का आदेश दिया जाए। इस कार्रवाई के उपरांत मकान मालिकों को क्षतिपूर्ति सरकार स्वयं करें। निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क को माफ करने का आदेश देते हुए शिक्षण संस्थानों का क्षतिपूर्ति राशि भी सरकार स्वयं भुगतान करें। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न शैक्षणिक शिथिलता व अराजकता को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए।

हटाए गए पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार