असामाजिक तत्वों ने पाती सब्जी बाजार में लगाई आग

अकबरपुर : असामाजिक तत्वों ने नया बाजार पाती स्थित सब्जी बाजार में बुधवार की रात आग लगा दिया। जबतक स्थानीय लोग वहां पहुंचे तबतक कई सब्जी वालों की दुकानें जल चुकी थी। दुकान में रखी बैगन, परवल, आलू ,टमाटर आदि भी जल गए। हालांकि कुछ सब्जी दुकान को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार नया बाजार पाती सब्जी बाजार में सब्जी बेचने के बाद दुकानदार शाम को अपने-अपने घर चले जाते हैं। बुधवार देर रात असामाजिक तत्वों ने सब्जी विक्रेता के झोपड़ियों में आग लगा दिया। यहां पर बताना उचित होगा कि यह सब्जी बाजार पहले पचरुखी कोठी सड़क पर दोनों तरफ लगाई जाती थी। लेकिन लॉक डाउन के कारण प्रशासन द्वारा शारीरिक दूरी बनाने के लिए यह सब्जी बाजार नया बाजार पाती में नदी के किनारे शिफ्ट कर दिया गया था। करीब दो महीने से बाजार यहीं पर लग रहा है। यहां पर बाजार आने से कई नए लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हुआ था। जिसके कारण यह बाजार गुलजार हो गया था। लेकिन कुछ लोगों को यहां पर बाजार आना नागवार गुजर रहा था। इस घटना में मो. आजाद को लगभग 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ। उनका कहना था कि हम लोग जो सब्जी बेचने के बाद जो बच जाता था उसको वहीं पर प्लास्टिक से बांधकर निश्चित होकर अपने-अपने घर चले जाते थे। इसी प्रकार सुनील यादव जो कि नाश्ते का गुमटी चलाते थे, उनका भी नुकसान हुआ। मो. अनवर, मो. सद्दाम एवं सुनील कुमार मालाकार का भी इस अग्निकांड में नुकसान हुआ। पीड़ितों ने थाने में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि इस सब्जी बाजार में जो भी असामाजिक तत्वों आग लगाई है, उसको बख्शा नहीं जाएगा।
वारिसलीगंज विधायक ने पीएम के संदेश को घर घर पहुंचाने का जन अभियान चलाया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार