शारीरिक दूरी का अनुपालन और मास्क के उपयोग से परहेज कर रहे हैं लोग

जहानाबाद। अनलॉक वन में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बेपरवाही की भेंट चढ़ रही है। बाजार में भीड़ जमा हो रही है । मुख्य सड़कों पर जाम का नजारा देखन को मिलने लगा है। मास्क की अनदेखी के साथ-साथ दो गज की दूरी का नियम भी हवा हो गया है । दुकानों के पास लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े दिख रहे हैं । गुरूवार को सड़क के किनारे लगे फल और सब्जी के ठेलों के पास लोग झुंड में खड़े थे। दोपहर में चौक चौराहों पर जाम की स्थिति कायम थी ।अरवल मोड, अस्पताल मोड, दरधा नदी पुल तथा रेलवे अंडरपास में पहले जैसी स्थिति कायम हो गई है । सड़क पर बाइक और कार के साथ पैदल राहगीरों की भीड़ सुबह से ही लग रही है । लोग बेपरवाह होकर आ-जा रहे हैं। इतना नही नहीं बस पर सवार होने वाले यात्री भी इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं। वे लोग छतों पर सवार होकर भी यात्रा कर रहे हैं। नो इंट्री का पाबंदी भी समाप्त हो गया है। शहर से गुजरने वाली एनएच 83 तथा 110 पर मालवाहक तथा सवारी गाडी सरपट दौड़ने लगी है । कोरोना वायरस को लेकर लंबे दिनों तक घरों में रहने के कारण लोग अब लापरवाह अंदाज में अनलॉक का लुत्फ उठा रहे हैं । हालांकि संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है फिर भी लापरवाह अंदाज में आवश्यक सामानों की खरीदारी तथाआने-जाने का सिलसिला जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी अब किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक वन में भी शारीरिक दूरी का अनुपालन तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है।इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन फिलहाल कहीं भी इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। सभी सर्वजनिक प्रतिष्ठानों में पहले जैसी स्थिति कायम हो गई है। लोगों की भीड़ शारीरिक दूरी के अनुपालन के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।

गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना राजद सुप्रीमों का जन्म दिन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार