हटाए गए पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य

पूर्णिया। पूर्णिया कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. मिथलेश मिश्र प्रधानाचार्य के प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं। इस संबंध में पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से कहा गय है कि पूर्णिया कॉलेज की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्थिति को सुधारने के लिए उन्हें तत्काल प्रभारी प्रधानाचार्य के प्रभार से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। वे पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं। उनके दोहरे कर्तव्य के निर्वहन में उनकी कठिनाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण इकाई में से एक है, जिसके शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्तर में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही थी। इसलिए उन्हें दोहरे प्रभार में से प्रभारी प्रधानाचार्य के प्रभार से मुक्त किया गया है। कुलपति ने पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार एमएलआर्य कॉलेज कसबा के प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल को दिया है। विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्थापना के लगभग 27 माह में पूर्णिया कॉलेज से दूसरे प्रधानाचार्य हटाए गए हैं। इसके पूर्व विवि की स्थापना के महज चौथे माह में तत्कालीन प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार का प्रशासनिक कारणों से नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज स्थानांतरण कर दिया गया था। उनके स्थानांतरण के बाद पूर्णिया कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. मिथिलेश मिश्र को कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार