ग्राहक को पता भी नहीं खाते से गायब हो गई राशि

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): करजाईन थाना पुलिस ने एसबीआइ करजाईन बाजार के एक ग्राहक के खाते से एक लाख पांच हजार रूपये की राशि गायब होने का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में थाने में दिए आवेदन में करजाईन पंचायत के मंसापुर वार्ड नंबर-18 निवासी अभिषेक कुमार ने बताया है कि उनके तथा उनकी पत्नी बबिता कुमारी के नाम से भारतीय स्टेट बैंक करजाईन बाजार में खाता खुला हुआ है, जिसका खाता संख्या 33100393048 है। उन्होंने बताया कि उनके खाते से गत 6 जून को यूपीआई नंबर- 7439027396 से पांच हजार की निकासी की गई। इसके बाद 7 जून को इसी यूपीआई नंबर के द्वारा तीन बार में क्रमश: 49 हजार, 49 हजार एवं दो हजार राशि की निकासी की गई। इस तरह उनके खाते से दो दिनों में एक लाख पांच हजार रूपये की निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब उनके मोबाइल नंबर पर राशि निकासी का मैसेज आया। मैसेज देखने के बाद उनके होश उड़ गए। तुरंत ही बैंक से संपर्क कर स्टेटमेंट निकाला तो उसमें कई दफा राशि निकासी एवं वापसी दिखाया गया। इस तरह उसके खाते से एक लाख पांच हजार रुपये गायब है। पीड़ित ने आवेदन देकर जांच की मांग की है। वहीं पुलिस आवेदन के आलोक में छानबीन कर रही है।

दबंगों ने खेत में लगी पाट की फसल को किया बर्बाद, कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार