डीलर के विरुद्ध लाभुकों ने डीएम को दिया आवेदन

जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर प्रखंड स्थित बैरो पंचायत के वार्ड नंबर 8 के दर्जनों लाभुकों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर खाद्यान्न वितरण में जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया है। लाभुकों का आरोप है कि इस वार्ड के जनवितरण विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में न सिर्फ मनमानी की जाती है बल्कि उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। एक तो विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि ली जाती है। अनाज भी कम दिया जाता है। लाभुकों द्वारा इसका विरोध करने पर उल्टे उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। इससे पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा इनकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की गई थी लेकिन अभी तक? कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है आवेदन में दिनेश राम, प्रमोद राम, लीला राम, चंद्र भूषण राय, सुदामा देवी, शिवकुमारी देवी, ललिता देवी, विनोद राम, समेत करीब 4 दर्जन लाभुकों का हस्ताक्षर शामिल है।

ग्राहक को पता भी नहीं खाते से गायब हो गई राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार