बंगाल से स्प्रिट और शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार

पूर्णिया । बंगाल से बिहार के अन्य जिले में पूर्णिया के रास्ते शराब और स्प्रिट तस्करी करते सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम दो ट्रक को पकड़ा है। एक ट्रक पर आठ हजार लीटर स्प्रिट और दूसरी ट्रक पर 2670 लीटर शराब लदा था। वहीं पुलिस ने दोनों ट्रक चालक और एक खलासी को गिरफ्तार किया है। स्प्रिट वाले ट्रक का चालक विद्युत विश्वास बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है और शराब वाले ट्रक का चालक मुकेश कुमार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। वहीं दालकोला के रहने वाले खलासी देवकांत विश्वास को भी गिरफ्तार किया गया है।


स्प्रिट की खेप सिल्लिगुड़ी में ट्रक पर लोड हुआ था और मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। वहीं शराब की खेप इस्लामपुर से दरभंगा ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार स्प्रिट लदा ट्रक को पुलिस ने जीरोमाइल के पास पकड़ा। वहीं शराब लदा ट्रक रास्ता भटककर अन्यत्र पहुंच गया था। दोबारा रास्ता पूछकर कसबा बायपास रोड होकर फोर लेन सड़क पर जाने के दौरान सदर थाना पुलिस ने पूर्णिया सिटी स्थित सराय दुर्गा मंदिर के पास ट्रक को पकड़ा। ट्रक में ऊपर से भूसा एवं अन्य सामान रखा था और अंदर में स्प्रिट और शराब छिपाकर रखा हुआ था। मामले में पुलिस गिरफ्तार चालक और खलासी से पूछताछ कर तस्कर के नेटवर्क को खंगालकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार