अरवल में भी संचालित हुआ कोरोना जांच के लिए टूनेट मशीन

अरवल : कोरोना वायरस की जांच के लिए सदर अस्पताल में भी व्यवस्था हो गई है। इसे लेकर गुरुवार को यहां टूनेट मशीन का शुभारंभ जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस मशीन से कोरोना वायरस की जांच होगी। अब संभावित संक्रमितों का सैंपल पटना भेजे जाने की जरूरत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से सभी संभावित मरीजों की जांच इस मशीन से होगा। उन्होंने कहा कि जांच के कार्य में भी अब तेजी आएगी। सैंपल पटना भेजे जाने के कारण रिपोर्ट आने में दो से तीन लग जाता था। अब यह समस्या समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रमिक दूसरे प्रदेशों से यहां आए हैं। अभी भी बड़ी संख्या में लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मशीन से जांचोपरांत जिसका रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होगा उसे कोरोनामुक्त घोषित कर दिया जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों का सैंपल पुष्टि के लिए पटना भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन से 20 से 30 लोगों की जांच इसके माध्यम से भेजा जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

लालू प्रसाद के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया भोज का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार