विधानसभा चुनाव को लेकर गठित किया गया कार्मिक कोषांग

गोपालगंज । विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शुक्रवार को जिला स्तर पर चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग का गठन कर दिया गया। एनआइसी कार्यालय से इस कोषांग का संचालन किया जाएगा। इस कोषांग को सबसे पहले कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद तथा नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा को बनाया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ होने के साथ ही राज्य स्तर पर कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया जाना है। ऐसे में जिला स्तर पर कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने के लिए सबसे पहले कार्मिक कोषांग का गठन किया गया है। कार्मिक कोषांग इसके तहत गत वर्ष जिले में हुए लोकसभा चुनाव के कर्मियों के डाटा बेस में सेवानिवृत्त व मृत कर्मियों के नाम को हटाने का कार्य करने के साथ ही नया डाटा बेस तैयार करेगा। इस कोषांग में सहयोगी पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता धनंजय पासवान, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार चौधरी, एनआइसी के डीआइओ रंजीत कुमार व नेटवर्क इंजीनियर एनआइसी अंशुमणि पाठक को तैनात किया गया है। अलावा इसके कर्मियों के रूप में जिला स्थापना शाखा के प्रधान सहायक सुशील कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार पाण्डेय, अखिलेश्वर कुमार सिंह, रितु कुमारी, नूर आलम, अब्दुल मन्नान एवं हरिओम कुशवाहा को तैनात किया गया है।
करंट लगने से अधेड़ की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार