सैनिटाइजर के ज्यादा प्रयोग से हो सकता है त्वचा रोग

सिवान । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में लोगों को बार-बार हाथ धोने या सैनिटाइजर से हाथ सा़फ रखने की सलाह दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर संकट के इस दौर में अफवाहों का बाजार भी खूब गर्म है। बढ़ते संक्रमण के कारण सैनिटाइजर की खपत अचानक बढ़ गई है, अस्पताल से लेकर हर घर में सैनिटाइजर का उपयोग हो रहा है। वहीं दो माह से लगातार सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे लोगों को अब डॉक्टर भी साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञों का दावा है कि बाजार में मौजूद 70 से प्रतिशत हैंड सैनिटाइजर अच्छी गुणवत्ता के नहीं हैं। लोग उन्हें बड़ी संख्या में इस्तेमाल कर रहे हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रबियुद्दीन ने बताया कि सैनिटाइजर का अत्यधिक इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। बाहर से घर आने पर या दफ्तर पहुंचने पर सैनिटाइजर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बार-बार प्रयोग से बचना चाहिए। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की त्वचा अधिक नर्म होती है, इस कारण उनमें सैनिटाइजर से त्वचा संबंधी समस्या ज्यादा हो सकती है।

आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा की प्राकृतिक नमी हो जाती है खत्म :
सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाला अल्कोहल और अन्य चीजें त्वचा में एलर्जी का कारण बन सकता है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा लाल होने लगती है और छोटे-छोटे दाने भी हो सकते हैं। इसमें एथनॉल, एन प्रोपेनॉल, आइसोप्रोफाइनल नामक ड्राई अल्कोहल होता है। इससे त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है। हाथों में रुखापन और त्वचा शुष्क होने लगती है। खुजली भी होती है।
सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान :
- हाथ ड्राई होना
- स्किन उतरना
- हाथों में खुजली होना या लाल धब्बे होना
- एलर्जी जैसे बार-बार छींके आना
- आंखों की ड्राईनेस
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार