मंत्री बीमा के प्रयास से डुमरी घाट तक सड़क का निर्माण हुआ शुरू

रूपौली (पूर्णिया)। प्रखंड के डुमरी गांव में घाट तक अब लोगों को आने जाने में आसानी होगी। सड़क नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए मंत्री बीमा भारती के प्रयास से लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।

डुमरी से मोहनपुर ओपी का दियारा क्षेत्र जाने के लिए लोगों को गांव की पतली सडक से गुजरना पड़ता है। पिछले चुनाव में मंत्री बीमा भारती ने लोगों से वादा किया था कि वे इस सडक का निर्माण गांव से बाहर होकर करवाएंगी। तब काम भी शुरू हुआ था, परंतु फिर बंद हो गया। मंत्री बीमा भारती ने एकबार फिर से गांव से बाहर होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क बनवाने का निर्णय लिया तथा इसके लिए जेई एवं एसडीओ को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा। यह सड़क पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना से बनना था, परंतु किसी कारणवश रुक गया था। इधर, जैसे ही ठीकेदार के साथ ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी पहूंचे, यहां के लोगों में खुशियां व्याप्त हो गई हैं। उनके आदेश के बाद ग्रामीण सड़क की अतिक्रमित जमीन को खाली करने में जुट गए हैं। मौके पर ग्रामीण संजय समदर्शी, विशुनदेव जायसवाल, सखीचंद मंडल, परमानंद ठाकुर, नरेश निशाद, नारायण सिंह, विनोद यादव, रूद्रनारायण मंडल, उजागर सिंह, अनिल मंडल, सिकंदर सिंह, गुड्डू कुमार, बबलु यादव, गुंजन कुमार, मनोज कुमार, निवास कुमार आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डुमरी घाट तक इस सडक का निर्माण होने जा रहा है, इसके लिए वे लोग मंत्री को धन्यवाद देते हैं।
अररिया सीमा तक जाने वाली सड़क जर्जर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार