20 वर्षों से खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी

मुंगेर । नोनाजी पंचायत के अंतर्गत भलुआ गांव के समीप महाने नदी से निकले नहर के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस कारण नहर किसानों के लिए हाथी का दांत साबित हो रहा है।

पंचायत के मुखिया गणेश यादव ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के समीप महाने नदी पर चेक डैम का निर्माण 1955 में किया गया था। उस डैम के कैनाल से निकल कर नहर कटियारी पंचायत, नोनाजी पंचायत और कैसोली पंचायत के किसानों का हजारों हेक्टेयर जमीन का पटवन होते आ रहा था। परंतु बालू माफिया के द्वारा नदी में अवैध बालू उत्खनन के कारण नदी नीचे की ओर चला गया और नहर ऊंचा हो गया । जिससे नहर में पानी आना बंद हो गया । वहीं नहर में पानी बंद होने के कारण किसानों के खेतों का पटवन भी होना बंद हो गया।
मनरेगा के कार्य योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण यह भी पढ़ें
सिचाई के अभाव में किसानों का खेत बंजर होते जा रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाका होने के कारण किसान के खेतों में बोरिग भी नहीं हो पाता है। जिसके कारण किसान खेतों में फसल उपजाना बंद कर दिया है।
किसान महानगरों की ओर पलायन हो गए हैं। इधर किसानों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पानी को लेकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार