संदेश पत्र को घर-घर पहुंचाने को लेकर की गई चर्चा

जागरण संवाददाता, सुपौल: प्रदेश संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा आशुतोष कुमार शाही ने अपने प्रदेश टीम और प्रमंडलीय प्रभारी से वीडियो कांफ्रेंस कर संगठन विस्तार, जिला कमेटी गठन और प्रधानमंत्री के 2.0 के कार्यकाल की उपलब्धि पर जारी संदेश पत्र को घर-घर पहुंचाने को लेकर गंभीर चर्चा की। इसमे पूर्व सैनिक की समस्याओं पर भी विचार हुआ। इसी क्रम में अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने भी संबोधित किया और सैनिक प्रकोष्ठ के भूमिका की सराहना की। भारत के बढ़ते कद, भारत चीन बार्डर और आत्मनिर्भर भारत पर गर्मजोशी से अपनी बात रखी। कोशी प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र ने जिला संयोजक सहरसा प्रवीण झा एवं जिला संयोजक मधेपुरा ब्रह्मानंद यादव से चर्चा कर 14 जून सुबह 10:00 बजे कोशी प्रमंडल के अंतर्गत सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिला के सभी सैनिकों की एक मीटिग रक्त काली मंदिर, मत्स्यगंधा सहरसा तय किया है। यहां इस मीटिग में कुछ वरिष्ठ नेताओं के आने और संबोधित करने की संभावना है।

बीईओ की कार्यशैली ने विभाग की खोली पोल, असमंजस में 55 शिक्षक यह भी पढ़ें
इसी बैठक में जिला स्तरीय कमेटी के गठन को भी अंतिम रूप दिया जायेगा। साथ ही साथ पूर्व सैनिकों से जुड़े हर मसले के समाधान पर भी रणनीतिक फैसले लिये जायेंगे। बैठक के अंत में सारी बातों से प्रदेश संयोजक आशुतोष कुमार शाही को एक रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया जायेगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार