गश्ती के दौरान पुलिस ने पकड़ी 143 बोतल शराब, धराया कारोबारी

संवाद सूहयोगी, वीरपुर (सुपौल): गुरुवार की देर रात गश्ती के दौरान परमानंदपुर गांव में मोटरसाइकिल सवार दो को एक बोरी में रखे 143 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा। जिसे मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुअनि उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्ती दल जब परमानंदपुर गांव में देर रात सड़क से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग नेपाल की तरफ से एक बोरी लादकर आ रहे हैं। जब गश्ती दल ने मोटरसाइकिल चालक को रुकने को कहा तो चालक कच्ची सड़क की तरफ बेतहाशा भागना शुरू किया। पुलिस के पीछा करने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल समेत गिर गया। इसी दौरान गश्ती दल दोनों को मोटरसाइकिल व बोरी के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई। जब बोरी को खोल कर जांच की गई तो उसमें 143 बोतल दिलवाले ब्रांड के नेपाली शराब बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों तस्कर की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गोठ वार्ड 12 के 19 वर्षीय महताब आलम एवं छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नंबर 3 के 22 वर्षीय मु. आलम के रूप में की गई। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए नामजदों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजने की तैयारी की जा रही है।

ट्रैक्टर की ठोकर लगने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार