19 जून को छात्रों को करवाया जाएगा ऑनलाइन रीडिग

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार 19 जून को सरकारी और निजी विद्यालयों में रीडिग डे का आयोजन किया जाना है। लेकिन अनलॉक वन में स्कूलों के बंद रहने के कारण अब बच्चों को ऑनलाइन रीडिग करवाया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को डीपीओ अजीत शर्मा नें दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए अपने पाठ्य पुस्तकों का रीडिग कराना बहुत जरूरी होता है। इससे बच्चों में शब्दों का सही-सही उच्चारण करने की क्षमता उत्पन्न होती है। साथ ही पाठों का ज्ञान भी प्राप्त होता है। कोरोना वायरस के संक्रमन के कारण बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए रीडिग डे का आयोजन किया गया है। इस रीडिग डे में वर्ग प्रथम से लेकर कक्षा बारहवीं तक के तीन लाख छात्रों को ऑनलाइन रीडिग करवाने की तैयारी चल रही है। इस डे की सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार