अवकाश के दिनों में होगा हड़ताल अवधि का समायोजन

सिवान । प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के हड़ताल अवधि का समायोजन अवकाश में विद्यालय खोलकर किया जाएगा। हड़ताल अवधि की गणना विभाग द्वारा 17 फरवरी से 24 मार्च तक 37 दिन की गई है। इसके समायोजन के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक में पत्र निर्गत किया है। इस अवधि में हड़ताल में रहने वाले शिक्षक ग्रीष्मावकाश सहित अन्य अवकाश पर विद्यालय को खोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन कर करेंगे। हड़ताल अवधि को लेकर शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। अलग-अलग संगठनों की अपनी अलग अलग राय थी। बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति और कुछ अन्य संगठनों ने 17 फरवरी से 24 मार्च के बीच हड़ताल अवधि में रविवारीय अवकाश तथा त्योहार के अवकाश को अलग कर हड़ताल अवधि की गणना करने का अनुरोध किया था। लेकिन प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि इस अवधि में राजपत्रित अवकाश एवं रविवारी अवकाश को सम्मिलित करते हुए हड़ताल अवधि की गणना की जानी है। उन्होंने कहा है कि हड़ताल अवधि के समायोजन के लिए ग्रीष्मावकाश सहित अन्य अवकाश पर विद्यालय खोला जा सकता है। रविवार को भी विद्यालय खोलकर हड़ताल अवधि का समायोजन किया जा सकता है। लेकिन किसी भी एक माह में अधिकतम दो रविवार के अवकाश को ही विद्यालय खोला जा सकता है ताकि छात्रों को कक्षा में सम्मिलित होने में निरंतरता के कारण कठिनाई नहीं हो। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि हड़ताल की अवधि के पूर्ण सामंजन हो जाने के उपरांत हड़ताल अवधि के वेतनादि का एकमुश्त भुगतान किया जाए गा। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संदर्भ में अपने स्तर से हड़ताल अवधि के समायोजन के लिए आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया है। साथ ही हड़ताल अवधि और समायोजन से संबंधित उनके द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षर से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

कोरोना संक्रमितों को लाने गई टीम बैरंग लौटी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार