खेत में मकई चुनने के दौरान चली गोली, दो चढ़े पुलिस के हत्थे

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): थाना क्षेत्र के हृदयनगर वार्ड नंबर पांच में बच्चियों द्वारा खेत से मकई चुनने के मामले में किसान व बच्चे के परिजनों के बीच हुई झड़प में दो राउंड गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से फायरिग की गई गोली का खोखा बरामद कर दो को न्यायिक हिरासत में भेजा है। हृदयनगर वार्ड नंबर पांच निवासी सदानंद राम द्वारा इस बाबत दर्ज वीरपुर थाना कांड संख्या 104/2020 में कहा गया कि उनकी बच्चियां खेत में काट रही मकई चुनने के दौरान बच्चों से हुई झड़प उस समय हिसक रूप ले लिया जब पिता-पुत्र किसान ने उन पर ताबड़तोड़ दो चक्र गोलियां फायर कर दी और वह बाल-बाल बच गए। गोली चलने की आवाज पर खेत में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वीरपुर पुलिस ने खेत से फायर की गई गोली का खोखा बरामद किया। इसी दौरान किसान सत्य नारायण बनेवार और उसका पुत्र रणधीर बनेवार भागने में सफल हो गया। दर्ज कांड में इन दोनों के अलावा बनेवार का दूसरा पुत्र सुधीर यादव को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया। कांड में सत्य नारायण बनेवार व उसका दूसरा पुत्र सुधीर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि रणधीर की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

ट्रैक्टर की ठोकर लगने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार