पिटाई से महिला की मौत, पांच पर प्राथमिकी

रजौली : थाना क्षेत्र के बाइपास चौक निवासी स्व. सरजू चौधरी की 60 वर्षीया पत्नी विमला देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की देर शाम पुरानी अदावत में मारपीट में हुई। घटना के बाबत मृतका के पुत्र श्रवण चौधरी ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें वासुदेव चौधरी, उसके बेटे जीतू चौधरी, मो. तौफीक खान, मो. वकील खान और बाइपास चौक पर अंडा बेचने वाली एक युवती छोटी कुमारी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप है। थाने को दिए आवेदन में श्रवण ने कहा है कि गुरुवार की शाम उसकी मां परिवार के लोगों के साथ घर में बैठी हुई थी। तभी पांचों आरोपित घर पर आए और अचानक मारपीट करना शुरु कर दिया। जिससे उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आरोपित मारपीट करने के बाद घर में रखे जेवरात और 80 हजार रुपये नगद लेकर वे लोग फरार हो गए। घटना के बाद वह और उसकी बहन घायल मां को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वजनों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया। स्वजनों ने पुलिस पर मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि 7 जून को भी मारपीट की गई थी। इस बाबत थाने पहुंचने पर पहुंचने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार देर रात अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और वृद्ध महिला के पुत्र से बात की। उसे उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया। रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरु कर दी गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि दो-तीन दिनों पूर्व वृद्ध महिला विमला देवी व उसके देवर वासुदेव चौधरी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार