आंधी-बारिश से बर्बाद हुए किसानों सरकार देगी अनुदान

जागरण संवाददाता, सुपौल: 14 से 26 अप्रैल के बीच जिले में तेज आंधी, बारिश तथा ओलावृष्टि से क्षति हुई फसलों के लिए सरकार द्वारा इनपुट अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। फिलहाल आवेदनों की जांच और किसानों के खाते में राशि भेजी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल मामले में किशनपुर, बसंतपुर, निर्मली, मरौना तथा सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड को छोड़ जिले के अन्य प्रखंडों से कुल 23350 किसानों ने आवेदन किए थे, जिसमें अभी तक कृषि समन्वयक के स्तर से 9359 आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है। जबकि 7298 किसानों के आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। 6773 आवेदनों की जांच समन्वयक के स्तर पर लंबित है। समन्वयक द्वारा जिन आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है, उसमें से जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से 8758 आवेदनों की जांच हो चुकी है। 590 आवेदनों की जांच बाकी है। जबकि अपर समाहर्ता के स्तर से 8066 आवेदनों की जांच पूरी कर राज्य को भेजा जा चुका है, जिसके तहत किसानों को 1984, 2741 रुपए की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी ने समन्वयक स्तर से पेंडिग आवेदनों की जांच में तेजी लाने को कहा है।

ट्रैक्टर की ठोकर लगने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार