होम क्वारंटाइन में रह रहे एक पॉजिटिव पाए जाने से ग्रामीणों में दहशत

सरसी (पूर्णिया) । धमदाहा प्रखंड अंतर्गत सरसी पंचायत के वार्ड संख्या चार मछुआ टोला में शुक्रवार को एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। ये क्वारंटाइन केंद्र में 14 दिन की अवधि पूर्ण कर अपने घर में क्वारंटाइन में रह रहा था। 19 जून को क्वारंटाइन केंद्र से छुट्टी मिलने के बाद यहां के 21 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी इसी गांव में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जो सभी सरसी के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित क्वारंटाइन केंद्र पर रह चुके हैं। पूर्व में पाए गए इस गांव के चार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का सैंपल क्वारेंटाइन केंद्र से ही लिया गया था। लेकिन शुक्रवार को पॉजिटिव निकले व्यक्ति कई दिनों से अपने घर में था तथा कई ग्रामीण व्यक्तियों के साथ उनकी उठ बैठ थी। ग्रामीणों ने बताया कि यह अपने बच्चों को भी गोद में लेकर घूमा करते थे।स्वास्थय विभाग उन सभी का सैंपल टेस्ट कराने की तैयारी कर रहा है।

महिला के गले से चेन छीनकर बदमाश फरार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार