जिले में 11 संक्रमितों ने जीती कोरोना की जंग

नवादा : जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। दिन-प्रतिदिन संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को 11 और संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया। स्वस्थ हुए उन सभी 11 लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अबतक कुल 133 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब महज 40 एक्टिव केस हैं।

पिटाई से महिला की मौत, पांच पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
डीपीआरओ ने बताया कि नरहट प्रखंड के ओलीपुर गांव के मनोज कुमार, सिरदला के कसियाडीह गांव क चंद्रिका प्रसाद, पकरीबरावां के मठगुलनी के संजय चौरसिया, हथियरी गांव के राकेश कुमार, सदर प्रखंड के मोरमा के सतेंद्र प्रसाद वर्मा, नरहट प्रखंड के सुजीत कुमार, सिरदला के कसियाडीह के विरेंद्र प्रसादर, नारदीगंज के भेलू बिगहा के उमेश यादव, पकरीबरावां के कबला गांव के रंजीत कुमार, रजौली के इरफान आलम और कौआकोल के वाल्मीकि प्रसाद स्वस्थ हुए हैं। इन सभी लोगों को कोरोना वारियर का प्रमाण पत्र देकर घर भेज दिया गया है। इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह देते हुए इसका पालन करने को कहा गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार