वाहन जांच में 78 हजार रुपये जुर्माना राशि की वसूली

अकबरपुर : थाना क्षेत्र में प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की देर शाम फतेहपुर मोड़ पर अभियान चलाया गया। नेतृत्व सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने किया। वाहन जांच के दौरान 78 हजार रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई। साथ ही वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी गई। एसआइ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। वाहन से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं मिले या बगैर हेलमेट पहने बाइक चला रहे थे, उनसे कुल 78 हजार रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने तमाम लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। बावजूद कई लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग वाहन से संबंधित दस्तावेज जरुर रखें। परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें।

पिटाई से महिला की मौत, पांच पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार