पुल के उद्घाटन में नहीं बुलाए जाने पर विधायक नाराज, कार्रवाई की मांग

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर पक्का बांध पुल का उद्घाटन में नहीं बुलाए जाने पर कार्यपालक अभियंता भूपेंद्र कुमार पर कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा है कि कार्यपालक अभियंता ने स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनदेखी कर पुल का उद्घाटन कराया है। पत्र में लिखा है कि पुल की स्वीकृति मेरे अथक प्रयास से विभागीय पत्राचार एवं विधानसभा में तारांकित प्रश्न के पश्चात मिली है। विधायक ने लिखा है कि कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल औरंगाबाद भूपेंद्र कुमार से इस संबंध में जब उन्होंने पूछा तो वे साफ कहा कि यह पुल पीएमजीएसवाई योजना से बनी है। राज्य सरकार की कोई भूमिका इसमें नहीं है। कार्यपालक अभियंता के इस बात से खफा विधायक ने मुख्यमंत्री से उन पर कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पुल का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया है।

पोकलेन मशीन जलाने मामले में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार