फेसबुक आईडी हैक कर मांगी जा रही राशि, थाने को आवेदन

-कोट मामले को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदक को अपने फेसबुक पर फेक न्यू•ा होने की बातें लिखने को कहा गया है ताकि उसके रिश्तेदार ठगी होने का शिकार नहीं हो सके। यह साइबर क्राइम तो नहीं है, लेकिन कुछ शातिर लोग धोखे से लोगों से पैसा ठगने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रभाकर भारती थानाध्यक्ष संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): प्रखंड के शिक्षक देवनारायण रंजन का साइबर अपराधियों द्वारा फेसबुक आईडी तथा मैसेंजर हैक कर उनके रिश्तेदारों से विभिन्न कामों के बहाने हजारों रुपए की राशि की मांग करने का एक मामला सामने आया है। घटना को लेकर शिक्षक ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। आवेदन में शिक्षक ने कहा है कि वह नोनापार गांव का रहने वाले हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट 9 जून के करीब 12:45 बजे को किसी ने हैक कर लिया। मैसेंजर द्वारा कुछ लोगों को यह मैसेज भेजा गया कि कुछ रुपए की जरूरत है और आपका फोन नहीं लग रहा है। मुझे कुछ रुपए निम्न गूगल पर अकाउंट नंबर 915003927387, आईएफएससी कोड पेटीएम 0123456 पर दें। आवेदन में कहा गया है कि साइबर क्राइम के जरिए इसी नंबर पर पैसे की मांग उनके विभिन्न रिश्तेदारों से की जा रही थी। संकुल का खाता भी उन्हीं के नाम से है ऐसे में उन्हें आशंका है कि सरकारी राशि का भी वारा-न्यारा किया जा सकता है। शिक्षक ने बताया कि यह जानकारी तब मिली जब उसके कई रिश्तेदारों ने फोन कर पूछा कि उन्हें पैसे की क्या जरूरत हो गई जो मांग कर रहे हैं। आवेदक ने थानाध्यक्ष से इस मामले में तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
भीषण अग्निकांड में घर सहित लाखों रुपये की संपत्ति राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार