मांगों के समर्थन में डाटा ऑपरेटरों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

बेगूसराय। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों का चरणबद्ध आंदोलन शनिवार से आरंभ हो गया है। इस संबंध में जिला संयोजक रामकुमार, सचिव अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, शशि भूषण कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग डाटा आपरेटर जिला से प्रखंड स्तर तक सात वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं। कई बार आश्वासन के बाद भी नई निविदादाता एजेंसी उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज के द्वारा पूर्व से कार्यरत कर्मियों को समायोजित करने के बदले नए लोगों को रखने की साजिश कर रही है। जिसका डाटा आपरेटर संघर्ष समिति विरोध कर रही है। साथ ही कई साथियों का मानदेय दो वर्षों से लंबित है। इसलिए संघ को आंदोलन करने को विवश होना पड़ा है। तीन दिन 15 जून तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, 16 जून को एक दिन का कार्य बहिष्कार एवं 17 जून को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर उपरोक्त नेताओं के अलावा शायका प्रवीण, अजय कुमार, शशि कुमार, श्रीराम कुमार, अमृता कुमारी, मोनी माला, मो.अमीन एवं विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।

सी. रवि बने एनटीपीसी बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार