तीन नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या जा पहुंची 166

जागरण संवाददाता, सुपौल: संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद ही जिले में कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़ कर 166 हो गई है। मरौना से दो तथा प्रतापगंज से एक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 113 संक्रमित मरीज संक्रमण से मुक्त होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 53 एक्टिव मामले हैं। अब तक कुल 2145 कोरोना संदिग्धों की सैपलिग की गई है, जिसमें से 214 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के सभी 11 प्रखंड में कुल 37 प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप संचालित हैं। जहां कुल 428 प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। 46894 प्रवासी मजदूर व अन्य लोग 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर घर लौट चुके हैं। अब तक क्वारंटाइन कैंपों में आवासित 48152 व्यक्तियों को डिग्निटि किट दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में सावधानी और सतर्कता न के बराबर दिख रही है। फिजिकल डिस्टेंसिग से तो जैसे कोई मतलब ही न रह गया हो। आम दिनों की तरह ही लोग हाट-बाजार कर रहे हैं। सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है। बावजूद अधिकांश लोग बिना फेस कवर और मास्क के ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं। यानि संक्रमण के इस दौर में भी न तो सरकारी निर्देशों का पालन होता दिख रहा है और न ही लोग संक्रमण को ले संवेदनशील ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण के फैलाव और प्रसार से इन्कार नहीं किया जा सकता।

इलाज के दौरान जख्मी युवक की हुई मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार