दहेज के लिए विवाहिता को जला डाला, पति गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सुपौल: दहेज के लिए सदर थाना के एकमा गांव में एक विवाहिता को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत विवाहिता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या-404/20 दर्ज पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को कब्जे में कर शनिवार को पोस्टमार्टम उपरांत स्वजन को सौंप दिया है। घटना के बाबत पिता पूर्णिया जिले के रूपौली थाना के बसंतपुर, वार्ड नं.-10 निवासी राम नारायण ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह 30 जून 2019 को अपनी बेटी 22 वर्षीय नौलक्खा कुमारी उर्फ आरती की शादी सदर थाना के एकमा गांव निवासी रोशन कुमार के साथ की थी। इस साल पांच मार्च को वह अपने ससुराल आई। कुछ दिन बाद वह ससुराल से फोन की कि उसके पति, सास, दो ननद व ननद के पति दहेज में एक लाख रुपये व एक मोटरसाइकिल पिता से मांग कर लाने के लिए दबाव बना रहे हैं। साथ ही यह धमकी भी दे रहे हैं कि अगर उक्त चीज मांग कर नहीं लाई तो जान से मार देंगे। इसके लिए वे लोग तरह-तरह की प्रताड़ना दे रहे हैं। जब बेटी के फोन पर अपने रिश्तेदारों के साथ वह एकमा आया तो बेटी को घर में नहीं पाया। आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि उसकी बेटी को जला दिया गया है। पता चला कि उसका इलाज सुपौल के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। जब वह क्लीनिक पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी का शरीर पूरी तरह जली हुई है। तब वह बेटी को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया लेकर चला, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके बाद वह बेटी के शव को सदर अस्पताल लेकर आया और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से उसके ससुराल के अन्य सदस्य फरार हैं।

बाइक लूट मामले में मामला दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार