चार माह से शिक्षकों को वेतन के पड़े लाले

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों को पिछले तीन से चार माह का वेतन नहीं मिलने से उन्हें कई प्रकार के आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर वेतन भुगतान करने की मांग की है। शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जीओबी से आच्छादित नियमित शिक्षकों को जहां मार्च 2020 से वेतन भुगतान लंबित है, वहीं एसएसए से आच्छादित अधिक शिक्षकों का अप्रैल माह से भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि अन्य पड़ोसी जिले में इन शिक्षकों का वेतन भुगतान मई तक का कर दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि इन शिक्षकों को सातवां वेतन नहीं मिलने के कारण उन सबको कई तरह के आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन पर शिक्षक जगदेव साह, राजेश कुमार, नईम अहमद, गिरिराज चौधरी, दिवाकर प्रसाद सिंह, रत्नेश कुमार, जवाहरलाल, किरण देवी, निर्मला कुमारी, अशोक कुमार, नूतन कुमारी, महंती चौधरी समेत करीब डेढ़ दर्जन शिक्षकों का हस्ताक्षर शामिल है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार