सीमा पर नेपाली सशस्त्र प्रहरी ने की हवाई फायरिग

अररिया। भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली प्रहरियों द्वारा शुक्रवार रात को चार राउंड हवाई फायरिग की गई। घूरना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीलर संख्या 191 के निकट रात 11 बजे नेपाल के सुनसरी जिला के घुसकी थाना क्षेत्र स्थित विक्रमपुर सशस्त्र प्रहरी द्वारा फायरिग की गई है। सशस्त्र प्रहरी बल का आरोप है कि एक युवक खैनी की तस्करी कर रहा था, जिसपर फायरिग की गई। उन्होंने युवक के साथ हाथापाई की बात भी बताई। कहा कि युवक के भागने के बाद फायरिग की गई है। नेपाली सशस्त्र प्रहरी के जवान परशुराम राय ने मामले की पुष्टि की है। इसके बाद सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। फुलकाहा एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर मंतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गोली चलने की सूचना मिली है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

केंद व राज्य सरकार के खिलाफ जाप ने निकाला मशाल जुलूस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार