ट्रूनेट मशीन से 58 लोगों की हुई जांच

जहानाबाद। कोरोना वायरस के संभावित मरीजों की जांच अब सदर अस्पताल में ही ट्रूनेट मशीन से कराई जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी काफी राहत मिली है। अब तक इस मशीन से 58 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। जांच में अधिकांश सैंपल निगेटिव साबित हुए हैं। कुछ सैंपल को रिजेक्ट भी कर दिया गया है। एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसका पुन: जांच के लिए सैंपल को पटना भेजा गया है। जिले में संक्रमित मरीजों का स्वस्थ्य होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अब तक इस जिले में कुल 191 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से शुक्रवार को ही एक की मौत भी हो गई है। संक्रमित लोगों में से 161 पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में जिले में 29 है।

46 हजार हेक्टेयर में लगेंगे धान के पौधे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार